राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी
लखनऊ -उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रदेशवासियों को होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की है।
होली के अवसर पर जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि होली का पावन पर्व हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का सन्देश देता है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भाईचारे का यह त्यौहार सभी सम्प्रदाय एवं वर्गों के बीच प्रेम-स्नेह और सौहार्द की भावना को और मजबूत बनायेगा।
राज्यपाल होली के अवसर पर राजभवन में वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से कल 20 मार्च, 2019 को पूर्वाह्न 11ः00 से 1ः00 बजे तक भेंट करके बधाई भी देंगे।
टिप्पणियाँ