राज्यपाल को डाॅ0 हरिओम ने कथा संग्रह ‘तितलियों का शोर’ भेंट किया



उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं सचिव सामान्य प्रशासन डाॅ0 हरिओम ने अपनी नवीन कथा संग्रह ‘तितलियों का शोर’ भेंट किया। कथा संग्रह का प्रकाशन वाणी प्रकाशन द्वारा किया गया है। संग्रह में 11 अलग-अलग कथाएं हैं। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती मालविका हरिओम भी उपस्थित थीं। डाॅ0 हरिओम एक प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ एक अच्छे कवि, गज़ल लेखक भी हैं जो गज़लों को गाते भी हैं। डाॅ0 हरिओम को साहित्य क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित सम्मान भी प्रदान किये जा चुके हैं।

राज्यपाल से आज राजभवन में प्रोफेसर राजेन्द्र मिश्र ने शिष्टाचारिक भेंट की। राज्यपाल ने प्रोफेसर राजेन्द्र मिश्र को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डाॅ0 मिश्र ने राज्यपाल श्री नाईक की पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ का संस्कृत अनुवाद किया था और आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये थे। प्रोफेसर मिश्र के साथ उनके शिष्य एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के डाॅ0 विपिन पाण्डेय ने स्वयं द्वारा सम्पादित प×चाङ्ग ‘पत्रा पण्डित राम प्रसाद जी सिद्धान्ती’ की प्रति राज्यपाल को भेंट की। 

श्री नाईक से आज नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव ने राजभवन में शिष्टाचारिक भेंट की। इससे पूर्व राज्यपाल से ‘इण्डिया टूडे’ (हिन्दी) के सम्पादक श्री अंशुमन तिवारी ने भेंट की और अपनी पुस्तक ‘लक्ष्मीनामा’ (धर्म-अर्थ-काम-मोक्ष की महागाथा) की प्रति भेंट की। पुस्तक का प्रकाशन ब्लूम्सबेरी प्रकाशन द्वारा किया गया। राज्यपाल ने श्री अंशुमन को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति’ की हिन्दी प्रति भेंट की।

टिप्पणियाँ