राजबब्बर ने फतेहपुर सीकरी से किया नामांकन


उ0प्र0 कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर  ने आज फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र आगरा कलेक्ट्रेट में दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिला के इस प्रक्रम में चुनाव आचार संहिता का पालन, सादगी, राजबब्बर जी की सरलता व शालीनता व समाज के हर हिस्से की नुमाइन्दगी विशेष उल्लेखनीय रही। लगता था कि फतेहपुर सीकरी व आगरा का समस्त जन अपने लघु रूप में वहां उपस्थित हो अपने स्नेह व आर्शीवाद से अभिसिंचित कर आगरा के सांस्कृतिक व सामाजिक वैभव का जयगान कर रहा हो। 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता यशवन्त सिंह ने बताया कि नामांकन के मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस के ज्वाइन्ट मीडिया कोआर्डिनेटर  पीयूष मिश्रा, प्रवक्ता अशोक सिंह, अमित श्रीवास्तव त्यागी, नितिन शर्मा, अभिषेक राज,  प्रदीप कनौजिया आदि शामिल रहे।

 


टिप्पणियाँ