पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
लखनऊ -पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ मेट्रो में यात्रा कर यात्रियों से वार्ता की गयी तथा लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मेट्रो स्टेशन बादशाह नगर मेट्रो से यात्रा प्रारम्भ कर आईटी चैराहा, लखनऊ विश्वविद्यालय, के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम होते हुये हजरतगंज तक की यात्रा की गयी। यात्रा के दौरान लखनऊ मेट्रो में यात्रा कर रहे यात्रीगण श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 को अपने बीच पाकर सेल्फी लेने से न रोक सके। इस दौरान श्री असीम अरूण, अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस, उ0प्र0, श्रीमती सुजाता सिंह, सेनानायक, 32 वीं वाहिनी पीएसी/प्रभारी मेट्रो सुरक्षा उपस्थित रहे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 नेे कहा कि मेट्रो को सुरक्षित बनाये रखने के लिये मेट्रो पुलिस, लखनऊ पुलिस व एटीएस को जिम्मेदारी से काम करना होगा, इसके लिये एक मजबूत सिस्टम बनाया गया है, जिसे हम सुचारू रूप से चलायेंगे।
टिप्पणियाँ