"प्रजा राज पार्टी व ई-रिक्शा यूनियन ने प्रसपा लोहिया को दिया समर्थन"
लखनऊ-,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लोहिया के ६ ,लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में प्रजा राज पार्टी (पी.आर.पी) व ई-रिक्शा यूनियन ने शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए प्रसपा लोहिता में शामिल हुए!
आज प्रसपा लोहिया के पार्टी कार्यालय में प्रजा राज पार्टी ने राष्ट्रीय हित में समाजवादी विचारों को आगे बढ़ाने एवं साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने हेतु प्रसपा लोहिया को दिया समर्थन! प्रजा राज पार्टी के अध्यक्ष डॉ. कर्ण सिंह प्रजापति ने प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. शिवपाल सिंह यादव को २०१९ लोकसभा चुनाव में अपना समर्थन देते हुए कहा हम प्रसपा लोहिया को और मजबूत करने का कार्य करेंगे !
वहीं आज पार्टी कार्यालय में ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष एहसान खान ने प्रदेश महासचिव अवनीत कौर, ग्यासुद्दीन हक प्रदेश सचिव अल्प स.सभा व सईद सिद्दकी सचिव अल्प स. की नेत्रत्व में प्रसपा लोहिया की सदस्यता ग्रहण की.!
इस मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि जब प्रदेश में ई-रिक्शा में प्रतिबंध लग रहा था तो हमारी पार्टी ने आप लोगो के लिए लड़ाई लड़ी! हमारी पार्टी ने आप लोगो के साथ सड़को पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया,और मौके पर आप लोगो को मजबूत प्रदान करी! हम यह स्पष्ट करना चाहते है कि हमारी पार्टी प्रसपा लोहिया देश के हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने में अग्रसर है! वह चाहें नौजवान हो, बुजुर्ग व महिला हो हर किसी को बराबर सम्मान मिलना चाहिए! हम इस मंच से ई-रिक्शा वाले भाईयों से कहना चाहता हूं हम आप के साथ हर मोड़ पर रहेंगे, कभी भी आप को कोई समस्या रहेगी हम सभी लोग व पार्टी के पदाधिकारी लोग हर समय आप के साथ रहेंगे!
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.शिवपाल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सब लोग मेहनतकश लोग है! आप ई-रिक्शा चलाने वाले लोग पैसा लगा कर ई-रिक्शा चलाते है पर सड़कों पर आप लोगो का उत्पीड़न किया जाता है जब कि यह आप का जीविका चलाने का साधन है! यह बहुत मेहनत का काम है!जिस तरह उद्योग चलाने वालों को सुविधा दी जाती है वैसे ही आप लोगों को देनी चाहिए, यह हमारी मांग है!अगर हम सत्ता में आते हैं तो यह निश्चित है हम आप ई रिक्शा चलाने वालों को बिजली में छूट देंगे! इस समय जो सत्ता है उसका कैसे परिवर्तन हो और कैसे करना है! यह हम सब मिलकर करेंगे! कुछ लोग सत्ता तो चाहते हैं पर काम नहीं करना चाहते हैं खासकर गरीबों का काम करना नहीं,इस समय आप देख रहे हैं गरीब,गरीब होता जा रहा है और अमीर,अमीर हम गरीब और अमीर की खाई को पाटना चाहते हैं और हमने प्रयास भी किया है गरीब को मिले सुविधाएं विशेष अवसर और रोजगार साथ ही गरीबों का स्तर उठना चाहिए!हम अपनी घोषणा पत्र में इस को रखेंगे घोषणा पत्र जल्दी तैयार हो रहा है!अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें बताएं क्योंकि बहुत से ई-रिक्शा चलाने वाले पढ़े लिखे लोग हैं! जबकि आप लोगो को आज अच्छी नौकरी होनी चाहिए!बेरोजगारी कैसे दूर हो,गरीबी कैसे दूर हो, रोजगार कैसे मिले, इस पर विचार करना पड़ेगा!आप देख रहे हैं इतने कम समय में भी आप लोग इकट्ठा हो गए हम चाहते हैं ऐसे ही लोग हमसे जुड़ें और हम सब मिलकर सत्ता सत्ता परिवर्तन भी करना चाहते हैं और निश्चित है हम सत्ता परिवर्तन करेंगे!
टिप्पणियाँ