प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने घोषित किए लोकसभा प्रत्याशी
लखनऊ- , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है उम्मीदवारों की पहली सूची प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने जारी की।
लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिसमें फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है प्रसपा लोहिया ने अब की कई महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है।
पूर्व मंत्री अरुणा कोरी को मिश्रित सुरक्षित लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अतिरिक्त महाराजपुर सुल्तानपुर और फतेहपुर सीकरी से भी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
आज जारी सूची के अनुसार, सहारनपुर से हाजी मोहम्मद उवैत, मुज़फ्फरनगर से डॉ ओमवीर सिंह, बिजनौर से चौधरी ईलम सिंह गुज़र, मेरठ से डॉ नासिर अली, बागपत से गजेंद्र सिंह बलि, गाज़ियाबाद से सेवाराम कसाना, गौतमबुद्ध नगर से नावेद पठान, अमरोहा से मतलूब अहमद, फतेहपुर सीकरी से मनीषा सिंह, रामपुर से संजय सक्सेना, बरेली से कु0 समन ताहिर, पीलीभीत से मोहम्मद हनीफ मंसूरी, हरदोई (सुरक्षित) से फूलचन्द्र वर्मा , मिश्रिख (सुरक्षित) से अरूण कुमारी कोरी, उन्नाव से सतीश कुमार शुक्ल, फर्रूखाबाद से उदयपाल सिंह यादव, कानपुर से राजीव मिश्रा, अकबरपुर से कैप्टन इन्द्रपाल सिंह पाल, मोहनलालगंज (सुरक्षित) से गनेश रावत, बहराइच (सुरक्षित) से जगदीश कुमार सिंह।
कैसरगंज से धनन्जय शर्मा, सुल्तानपुर से कमला यादव, अम्बेडकरनगर से प्रेम निषाद, बस्ती से रामकेवल यादव, लालगंज (सुरक्षित) से हेमराज पासवान, जौनपुर से डा0 आर0एस0 यादव, महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी, रॉबर्ट्सगंज(सुरक्षित) से त्रिवेणी प्रसाद खरवार, सम्भल से करन सिंह यादव को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।
टिप्पणियाँ