सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने घोषित किए लोकसभा प्रत्याशी


 




 


लखनऊ- , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है उम्मीदवारों की पहली सूची प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने जारी की।


लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिसमें फिरोजाबाद से शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है प्रसपा लोहिया ने अब की कई महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है।


पूर्व मंत्री अरुणा कोरी को मिश्रित सुरक्षित लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अतिरिक्त महाराजपुर सुल्तानपुर और फतेहपुर सीकरी से भी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
आज जारी सूची के अनुसार, सहारनपुर से हाजी मोहम्मद उवैत, मुज़फ्फरनगर से डॉ ओमवीर सिंह, बिजनौर से चौधरी ईलम सिंह गुज़र, मेरठ से डॉ नासिर अली, बागपत से गजेंद्र सिंह बलि, गाज़ियाबाद से सेवाराम कसाना, गौतमबुद्ध नगर से नावेद पठान, अमरोहा से मतलूब अहमद, फतेहपुर सीकरी से मनीषा सिंह, रामपुर से संजय सक्सेना, बरेली से कु0 समन ताहिर, पीलीभीत से मोहम्मद हनीफ मंसूरी, हरदोई (सुरक्षित) से फूलचन्द्र वर्मा , मिश्रिख (सुरक्षित) से अरूण कुमारी कोरी, उन्नाव से सतीश कुमार शुक्ल, फर्रूखाबाद से उदयपाल सिंह यादव, कानपुर से राजीव मिश्रा, अकबरपुर से कैप्टन इन्द्रपाल सिंह पाल, मोहनलालगंज (सुरक्षित) से गनेश रावत, बहराइच (सुरक्षित) से जगदीश कुमार सिंह।


कैसरगंज से धनन्जय शर्मा, सुल्तानपुर से कमला यादव, अम्बेडकरनगर से प्रेम निषाद, बस्ती से रामकेवल यादव, लालगंज (सुरक्षित) से हेमराज पासवान, जौनपुर से डा0 आर0एस0 यादव, महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी, रॉबर्ट्सगंज(सुरक्षित) से त्रिवेणी प्रसाद खरवार, सम्भल से करन सिंह यादव को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...