प्रदेश की 101 नयी कंगारू मदर केयर यूनिट का आज प्रो0 रीता जोशी ने किया लोकार्पण


 


 



प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज गोमतीनगर लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में 101 नयी कंगारू मदर केयर यूनिट का औपचारिक लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कंगारू मदर केयर समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों को बचाने में बेहद प्रभावी रही है। प्रदेश में 69 

केएमसी यूनिट पहले से प्रभावी तौर पर कार्य कर रही है, जिसमें 25 इकाइयों को गत वर्ष ही संचालित किया गया था। आज लोकार्पित की गई 101 इकाइयों को मिलाकर प्रदेश में अब 170 इकाइयाँ उपलब्ध हो गई है।

प्रो0 जोशी ने इस अवसर पर ‘अग्रिमा’ के तौर पर दो वर्ष तक अविवाहित रहकर केएमसी इकाईयों में निःशुल्क सेवा प्रदान कर रही बालिकाओं की विशेष सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कार्य सेवा की दृष्टि से बेहद अहम है। उन्होंने मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंकज कुमार से जोर देकर कहा कि यदि विभाग में फण्ड की उपलब्धता हो तो उ0प्र0 में चलाये जा रहे कंगारू मदर केयर की चिकित्सा से जुड़ी इस विशेष क्रिया का एक प्रोग्राम विकसित कर विश्व स्तर पर प्रसारित करवायें जिसमें इस अवधारणा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समझा जा सके और बच्चों के हित को देखते हुए अमल मंे लाया जा सके। केएमसी (कंगारू मदर केयर), नवजात शिशु मृत्युदर में गिरावट लाने के लिए सबसे प्रभावशाली प्रक्रिया है। केएमसी के अंतर्गत शिशु को माँ के सीने पर त्वचा-से-त्वचा सम्पर्क में लगातार (आदर्शतः 20 घंटे से अधिक प्रतिदिन) कलेजे से चिपका कर, केवल माँ का दूध पिलाते हुए संक्रमण से बचाव सुनिश्चित किया जाता है। वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार केएमसी के प्रभावी क्रियान्वयन से नवजात शिशु मृत्युदर में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट लायी जा सकती है।

 


टिप्पणियाँ