पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव को बैलट पेपर जरुरी : डा. डीपी सिंह
अमरोहा। देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ ही अब ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर एक बार फिर सवाल उठने शुरु हो गये हैं। इसी संबंध में दलित महापंचायत के बैनर तले नगर में एक जुलूस निकाला गया तथा राष्ट्पति को संबोधित ज्ञापन भी भेजा गया।
राष्ट्पति को भेजे गये ज्ञापन में मांग की गई है कि पुलवामा में आतंकी घटना में मारे गये सीआरपीएफ के जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उनके परिजनों को आजीवन पेंशन व सरकारी नौकरी देने की मांग के साथ ही ईवीएम के बजाय मतपत्रो के माध्यम से लोकसभा के आम चुनाव कराए जाने की मांग की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि 13 प्वाइंट रास्टर लागू करके सरकार एसटी व एसटी के साथ ही पिछड़े वर्ग को शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में नौकरियों से दूर करने की साजिश रच रही है। इसलिए 13 प्वाइंटर रोस्टर हटाया जाए। गरीब सवर्णो को आरक्षण दिये जाने को भी उन्होंने असंवैधानिक बताते कहा कि आरक्षण व्यवस्था आर्थिक आधार पर न होकर सामाजिक आधार पर टिकी है।
जुलूस निकाल कर ज्ञापन भेजने वालों में डा. टीपी सिंह, आशीष चन्द्रा, भीमबहादुर मौर्य, हीरालाल, रेवती, अभिषेक, प्रदीप, जितेन्द्र, भूरा, यशवंत आदि के नाम शामिल हैं।
टिप्पणियाँ