नेता जी के लिये प्रचार करने जा रही मायावती जी को अपने आरोपों पर क्या कहना है ? - भाजपा
लखनऊ 16 मार्च 2019, भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिये प्रचार करने पर सवाल उठाते हुये पूछा है कि क्या मायावती जी यह कहेंगी कि गेस्ट हाउस कांड चुनावी लाभ हेतु सहानुभूति प्राप्त करने का हथकंडा था? मायावती को यह भी बताना चाहिए कि जिस व्यक्ति पर उन्होंने अपनी हत्या की साजिश का तथा अन्य आरोप लगाया, उसी के लिये वोट मांगकर आरोपी को क्लीनचिट देंगी? भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता लोभ में महामिलावट कर रहे विपक्षी दलों में मोदी व योगी सरकार के जनहितैषी कार्यों व प्रदर्शन से इतना भयभीत हैं कि एक दूसरे को मिटाने की कसमें खाने वाले गलबहियां कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती अब तक जिस समाजवादी पार्टी और उसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर गेस्ट हाउस कांड में अपनी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुये कोसती थीं, वहीं अपना राजनीतिक कैरियर समाप्ति की ओर देखकर उन्हीं मुलायम सिंह के लिये न केवल मंच साझा करेंगी, बल्कि रैली में उनके लिये प्रचार भी करेंगी। सपा व बसपा का यह मेल अवसरवादी राजनीति का विचित्र उदाहरण है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मायावती जी भले ही वोटों की खातिर अपने सम्मान से समझौता कर लें, लेकिन बसपा कैडर सपा व बसपा गठबंधन से न केवल निराश है, बल्कि उसमें रोष है। वह यह भी सवाल पूछ रहा है कि समाजवादी पार्टी को सम्प्रदायिक,
भ्रष्टाचारी तथा अपराधियों के संरक्षण के उनके आरोपों पर महामिलावट के बाद क्या नजरियां है ? इसी तरह सपा मुखिया अखिलेश यादव का मायावती जी के आगे आत्मसमर्पण कर देना भी सपा के कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे हैं। मायावती जी को बताना चाहिए कि वो अब मुलायम सिंह और सपा के अन्य नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास व अनरू आरोपों के मुकदमा वापस लेंगी?
उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनैतिक गठजोड़ एवं दिशाहीन राजनीति जनता देख रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास नीति पर चलते हुये सशक्त भारत और समृद्ध भारत का सपना न केवल साकार किया है, बल्कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े और आम नागरिकों का आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय दिलाया है। इसलिए न तो विपक्ष द्वारा महामिलावट करने से उसकी दाल गलने वाली है और न ही जाति-पांति में बांटने से। मोदी जी ने अंत्योदय व समाज के सभी वर्गों के विकास की रचनात्मक व सकारात्मक राजनीति की धारा स्थापित कर दी है। इसलिए जनता धर्म, जाति व क्षेत्र से परे होकर पॉलीटिक्स आफ परफार्मेंस के लिये भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।
टिप्पणियाँ