सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नेता जी के लिये प्रचार करने जा रही मायावती जी को अपने आरोपों पर क्या कहना है ? - भाजपा


लखनऊ 16 मार्च 2019, भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिये प्रचार करने पर सवाल उठाते हुये पूछा है कि क्या मायावती जी यह कहेंगी कि गेस्ट हाउस कांड चुनावी लाभ हेतु सहानुभूति प्राप्त करने का हथकंडा था? मायावती को यह भी बताना चाहिए कि जिस व्यक्ति पर उन्होंने अपनी हत्या की साजिश का तथा अन्य आरोप लगाया, उसी के लिये वोट मांगकर आरोपी को क्लीनचिट देंगी?  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता लोभ में महामिलावट कर रहे विपक्षी दलों में मोदी व योगी सरकार के जनहितैषी कार्यों व प्रदर्शन से इतना भयभीत हैं कि एक दूसरे को मिटाने की कसमें खाने वाले गलबहियां कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती अब तक जिस समाजवादी पार्टी और उसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर गेस्ट हाउस कांड में अपनी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुये कोसती थीं, वहीं अपना राजनीतिक कैरियर समाप्ति की ओर देखकर उन्हीं मुलायम सिंह के लिये न केवल मंच साझा करेंगी, बल्कि रैली में उनके लिये प्रचार भी करेंगी। सपा व बसपा का यह मेल अवसरवादी राजनीति का विचित्र उदाहरण है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मायावती जी भले ही वोटों की खातिर अपने सम्मान से समझौता कर लें, लेकिन बसपा कैडर सपा व बसपा गठबंधन से न केवल निराश है, बल्कि उसमें रोष है। वह यह भी सवाल पूछ रहा है कि समाजवादी पार्टी को सम्प्रदायिक, 
भ्रष्टाचारी तथा अपराधियों के संरक्षण के उनके आरोपों पर महामिलावट के बाद क्या नजरियां है ? इसी तरह सपा मुखिया अखिलेश यादव का मायावती जी के आगे आत्मसमर्पण कर देना भी सपा के कार्यकर्ता पचा नहीं पा रहे हैं। मायावती जी को बताना चाहिए कि वो अब मुलायम सिंह और सपा के अन्य नेताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास व अनरू आरोपों के मुकदमा वापस लेंगी? 
उन्होंने कहा कि विपक्ष के अनैतिक गठजोड़ एवं दिशाहीन राजनीति जनता देख रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने सबका साथ और सबका विकास नीति पर चलते हुये सशक्त भारत और समृद्ध भारत का सपना न केवल साकार किया है, बल्कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े और आम नागरिकों का आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय दिलाया है। इसलिए न तो विपक्ष द्वारा महामिलावट करने से उसकी दाल गलने वाली है और न ही जाति-पांति में बांटने से। मोदी जी ने अंत्योदय व समाज के सभी वर्गों के विकास की रचनात्मक व सकारात्मक राजनीति की धारा स्थापित कर दी है। इसलिए जनता धर्म, जाति व क्षेत्र से परे होकर पॉलीटिक्स आफ परफार्मेंस के लिये भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। 
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...