मुख्य सचिव ने नगर निगम एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया

मुख्य सचिव ने नगर निगम एवं कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जाजमऊ से आई0आई0टी0 तक एवं अन्य प्रमुख चैराहों एवं स्थलों पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे तथा आवश्यक रास्तों में लाईटिंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी कराये जाये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि समिट में आने वाले उद्यमियों की सूची तैयार कर उपलब्ध रखे एवं उद्यमियों को अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायंे। उन्होने सभी स्थानों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था कराये जाने तथा कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टायलेट एवं रूट के अनुसार साइनेज की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये।


बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं प्रबन्ध निदेशक सीडा श्री राजेश कुमार सिंह, मण्डलायुक्त श्री सुभाष चन्द शर्मा, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्री संतोष यादव, सचिव उद्योग विभाग, जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त, एडीजी श्री प्रेम प्रकाश, आईजी श्री आलोक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनन्त देव, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण श्रीमती किंजल सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ