मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा भेजा गया जांच दल पंहुचा रामपुर लिए बयान
रामपुर - उर्दू गेट गिराए जाने और फिर आजम खान के ट्रस्ट जोहर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन को खाली कराकर सरकारी यूनानी अस्पताल को कब्जा सौंपने जैसी कार्रवाइयों से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के रामपुर में कायम दबदबे को ठेस पहुंची है अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं की थी लेकिन नवागत डीएम ने आनन फानन में कई बड़ी कार्रवाई कर डाली उनकी इन कार्रवाइयों के खिलाफ रामपुर में तो विरोध प्रदर्शन हुए हैं साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक डेलिगेशन भेजकर उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयोग से शिकायत की जिला प्रशासन जानबूझकर आजम खान को राजनैतिक नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई कर रहा है उनकी इस शिकायत पर मुख्य चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश श्री वेंकटेश्वर लू ने एक कमेटी गठित इस मामले की जांच करके रिपोर्ट मांगी।
जांच दल रामपुर पंहुचा जिसमे कमिश्नर मुरादाबाद मंडल यशवंत राव और आई जी मुरादाबाद रमित शर्मा रामपुर है। जांच दाल में आए कमिशनर मुरादाबाद ने बताया कि जांच के मुख्य बिन्दु जिनमे सरकारी धन से बने गेट को आनन फांनन ने तोड़ा जाना , आज़म खान के सुरक्षा हटाना जब की इनकी जान को खतरा बना हुआ है और शहर में दहशत का माहौल बनाने जैसे बिन्दुओ पर दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये गए है। वही कमेटी के बुलावे पर बयान देने के लिए समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के पुत्र और रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र के विधायक अब्दुल्लाह आजम खान भी पहुंचे उन्होंने भी अपना पक्ष रखा।
टिप्पणियाँ