मदिरा की अवैध बिक्री व अवैध अड्डों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित


लखनऊः 15 मार्च 2019-प्रदेश के आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आबकारी विभाग के मुख्यालय प्रयागराज में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। 

आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के पास मदिरा के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों एवं मदिरा की अवैध बिक्री, अवैध अड्डो की कोई सूचना प्राप्त होती है, तो इसकी जानकारी टोल फ्री नम्बर-18001805331 या फैक्स नम्बर-0532 2250837 अथवा ई-मेल- मपइबवउचसंपदजमगबपेम/हउंपसण्बवउ पर उपलब्ध करा सकते हैं।  

 


टिप्पणियाँ