लोकतंत्र में मतदान होता है महापर्व : डीआईओएस अमरोहा
अमरोहा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और किसी भी लोकतंत्र में मतदान का अधिकार उसकी रीढ़ होता है। ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अपने इस अधिकार का प्रयोग मौका मिलने पर अवश्य करना चाहिए। उपस्थित मतदाताओं से अपील की गई कि वह आगामी लोकसभा में मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले और मतदान प्रतिशत में जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने का काम करें।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बुढ़नपुर में मंगलवार को आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीआईओएस ने यह विचार
व्यक्त किए। प्रभारी स्वीप अधिकारी डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में मतदान एक महापर्व होता है। इस महापर्व को प्रत्येक मतदाता को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए तथा अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदान में भाग लेना चाहिए। समिति के सदस्य खुर्शीद हैदर जैदी ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि वह अपने मत का प्रयोग करने के साथ ही अपने परिवार, मोहल्ले व आसपास के लोगों से भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करें। समिति के सदस्य पीके त्यागी और मनोज प्रकाश ने भी संबोधित किया और उपस्थित जनों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन से वोट डालने का अभ्यास किया तथा मतदान की बारीकियों से परिचित हुए तथा मतदाताओं ने एक रैली भी निकाली। जिसमें छात्र-छात्राएं अपने हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां अपने हाथों में लिए हुए थे। तख्तियों पर मतदान अवश्य करने की अपील लिखी हुई थी। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने वोट डालने के अभ्यास के साथ ही ईवीएम और ववीवीपैट से संबंधित अपनी विभिन्न भ्रांतियों को भी दूर किया। इस मौके पर मरगूब हुसैन, मुनेंद्र सिंह, एहसान हैदरी, अजहद आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ