लोकसभा चुनाव के समय सरकार को हुई पर्यावरण कि चिंता. सुनील सिंह


लखनऊ : लोकदल के राष्ट्रीय नेता   सुनील सिंह ने आज बयान जारी कर के कहा कि आज उत्तर प्रदेश पर्यावरण के दृष्टिकोण से सबसे ज्यादा प्रदूषित प्रदेशों में है दुनिया के 9 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में तीन उत्तर प्रदेश की हैं प्रदेश की राजधानी लखनऊ सबसे अधिक प्रदूषित है और यहां सांस लेना भी दूभर हो रहा है जब से योगी सरकार आई है करोड़ों में वृक्षारोपण का ढिंढोरा पीटा गया लेकिन लगता है सब कागजों पर है अरबों रुपए खर्च करने के बाद प्रदेश की नदियां प्रदूषित हैं और उनका जल निश प्रयोजन है विपरीत पर्यावरण वातावरण में जीवन बिताने के लिए मजबूर है प्रदेश वासी नगर निगम प्रदेश के सोलन नगर निगम शहर की गंदगी उठाने में अक्षम है
प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली संक्रमित बीमारियों से जूझ रहे हैं यहां के वासी प्रदेश केंद्र सरकार की जनहितकारी घोषणाओं में पर्यावरण गायब है लोकसभा सन्निकट होने पर अब योगी सरकार का ध्यान इस ओर गया है और अलग से पर्यावरण विभाग खोलने की घोषणा की है कदाचित उन्हें समस्याओं को बेकाबू होने का इंतजार था

टिप्पणियाँ