लखनऊ विभिन्न दलों को छोड़कर पूर्व विधायकों एवं नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
लखनऊ -प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विभिन्न दलों को छोड़कर पूर्व विधायकों एवं नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग प्रभारी मदन मोहन शुक्ला ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के सिराथू से पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।रामसजीवन निर्मल पूर्व में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रहे हैं। कैसरगंज के भाजपा नेता शेर बहादुर सिंह ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ, बसपा के भाईचारा समिति के अध्यक्ष, विधानसभा कोआर्डिनेटर एवं सामाजिक सदभावना समिति के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह नंदवंशी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वालों का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने स्वागत करते हुए बधाई दी। राजबब्बर ने कहा कि आप सभी के आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है और 2019 के चुनाव में हम जनता के मुद्दों और भाजपा द्वारा की गयी वादाखिलाफी के मुद्दे पर जनता के बीच जायेंगे, राहुल गांधी बीजेपी द्वारा फैलाये गये झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ बराबर लड़ाई लड़ रहे हैं आप सब के आने से राहुल गांधी जी की आवाज को और मजबूती मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं सांसद पी0एल0 पुनिया ने कहा कि आप सभी उस पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं जिसने हमेशा देश के गौरव को बढ़ाया है और आजादी की लड़ाई से लेकर अभी तक अनवरत समाज की सेवा के प्रति संकल्पित है। आपके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष छोटेलाल चैरसिया, महासचिव चै0 सत्यवीर सिंह, प्रवक्ता ब्रजेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ