लखनऊ : प्रियंका मिली आलू उत्पादक किसानो से जानी उनकी समस्याए



लखनऊ - कांग्रेस  महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी  प्रियंका गांधी  ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन में पूरे प्रदेश से आये विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, कर्मचारी संगठनों, समाजसेवी गैर सरकारी संगठनों व  सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी मांगों व सुझावों पर विस्तृत चर्चा की। 

जिन प्रतिनिधिमंडलों ने आज  प्रियंका गांधी से मुलाकात की उनमें आलू उत्पादक किसान संगठन, गन्ना उत्पादक, चीनी मिल, बन्द पड़ी चीनी मिल, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल, बी.पीएड. अभ्यर्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, रसोइया, शिक्षा अनुप्रेरक, ग्राम रोजगार सेवक, जनसेवा केन्द्र, गैर सरकारी संगठन(एनजीओ), पुरानी पेंशन बहाली के प्रतिनिधिमंडल, मुसहर समाज के प्रतिनिधिमंडल, उर्दू शिक्षक, मदरसा विज्ञान शिक्षक व 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल, 12460 बीटीसी शिक्षक भर्ती के प्रतिनिधिमंडल से, 16140 बी.टी.सी. शिक्षक भर्ती के प्रतिनिधिमंडल व वर्ष 2011 के टी.ई.टी. शिक्षक भर्ती के प्रतिनिधिमंडल और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों जिनमें महराजगंज, गोण्डा, कुशीनगर, बहराइच से आये प्रतिनिधिमंडल से अलग-अलग मुलाकात की। 

 

टिप्पणियाँ