सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लखनऊ पूर्व सांसद ,पूर्व विधायक समेत सैकड़ो लोगो ने थामा कांग्रेस का हाथ



लखनऊ - यू पी में  बेदम सी पड़ी कांग्रेस पार्टी  प्रियंका गाँधी के महासचिव बनने के बाद से बदली बदली सी  नज़र आ रही है। अब तो आलम ये है की दूसरे दलों के बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए जुगत लगा रहे है।  पहले भाजपा के मौजूदा  विधायक और पूर्व सांसद  कांग्रेस में शामिल  हुए उनके  बाद अब बारी बसपा की थी बसपा की सीतापुर की पूर्व सांसद कैसर जहाँ  बसपा के लहरपुर से पूर्व विधायक रहे  जसमीर अंसारी, और  अफजाल हुसैन अंसारी के साथ साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को पार्टी में शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  राजबब्बर ने कराया सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सीतापुर के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक के अलावा पूर्व बसपा प्रत्याशी  अशफाक खां, जिला पंचायत सदस्य  शाकिर, सभासद श्री रिजवान,  अब्दुल खालिद,  नौशाद खां के अलावा लहरपुर नगरपालिका से सभासदगण अब्दुल मतीन राणा, अब्दुल मोबीन, मो0 अब्दुल फारूख, नसीर खां, मुन्नी देवी, राजू खां, इसरार, सुहैल खां, दिलीप जोशी, राजकुमार, सुशील मिश्रा, रऊफ, वसीम अंसारी, रिजवान खां, सईद अहमद, इस्लामुद्दीन, सौरभ पुरी, अयाज खां, शाबान, प्रेमकान्ती एवं शमशाद आदि सभासदगणों ने भी नगर पालिका चेयरमैन  कैसर जहां के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।


     उक्त लोगों के अतिरिक्त लखनऊ के निवासी सीआरपीएफ के पूर्व आई.जी. रिटायर्ड आईपीएस श्री आफताब अहमद खान, चैम्बर आफ कामर्स के वाइस चेयरमैन श्री सुरेन्द्र कुमार एवं मो0 फारूख खान एडवोकेट ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी ने लोगों को कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा समाज के दलित, शोषित, वंचित, पीड़ित समाज की लड़ाई लड़ती रही है और आने वाले दिनों में 2019 के चुनाव में केन्द्र की मौजूदा सरकार ने जो देश के युवाओं, किसानों के साथ विश्वासघात किया है उस लड़ाई को न केवल मजबूती से लड़ेगी अपितु जीतेगी और आप लोगों और जनता के समर्थन से दिल्ली में कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार का गठन किया जायेगा जिसमें युवाओं, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों के हितों को सुनिश्चित किया जा सके इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  राजबब्बर के अलावा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-प्रशासन डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, पूर्व विधायक  सतीश अजमानी, श्रीमती अनुसुइया शर्मा, पूर्व आईएएस  अनीस अंसारी,  हनुमान त्रिपाठी, राजीव बख्शी,  शिव पाण्डेय, पीयूष मिश्रा,  पंकज तिवारी, बृजेन्द्र कुमार सिंह, डा0 उमाशंकर पाण्डेय,  यशवन्त सिंह,  अमित गुरू,  रफत फातिमा, विश्वविजय सिंह आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...