लखनऊ: ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने जिला कारागार के 9 कैदियों का जुर्माना अदा कर रिहाई कराई



लखनऊ - 9 मार्च 2019 हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी अली मिया द्वारा स्थापित ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने जिला कारागार लखनऊ में बंदी 9 ऐसे कैदी जो जेल में जुर्माना अदा कर पाने के कारण बंदी थे उनका जुर्माना अदा करके उनकी रिहाई करवाई जिसमें मुख्य अतिथि  आरके चतुर्वेदी आईजी पुलिस भर्ती बोर्ड विशिष्ट अतिथि बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक डॉक्टर राजीव लोचन मौजूद थे उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नदवा लखनऊ के मौलाना बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी ने की तथा संस्था के उद्देश्य और मानव सेवा के कार्यों से सब को अवगत कराया इस कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में उपस्थित जेल अधिकारियों का सम्मान भी किया गया कार्यक्रम में ऑल इंडिया पयामे में इंसानियत फोरम की तरफ से मौलाना इस्तीफ़ाउल हसन नदवी मौलाना ताहिर आलम नदवी डॉ रियाज चौधरी और मोहम्मद शफीक इत्यादि का विशेष सहयोग रहा



 


टिप्पणियाँ