लखनऊ : मुशायरे का हुआ आयोजन


लखनऊ - सुधार सेवा समिति और उर्दू अकादमी ने शहर में मुशायरे का आयोजन कराया जिसमे मशहूर शायरों ने अपने कलाम से समाह बांध दिया शायरों ने देश के मौजूदा हालत पर भी शेर पड़े।  इस अवसर पर लखनऊ के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी हस्तिवों को सम्मानित भी किया गया। प्रोग्राम का संचालन हुमायु चौधरी ने किया।  अंत में  सुधार सेवा समिति की ओर से तारिक़ खान ने मुशायरे में भाग लेने वाले शायरों और आये लोगो का  शुक्रिया  अदा किया। 




टिप्पणियाँ