क्या निरस्त होगा नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी का नामांकन ? - जानिए क्या हुई ग़लती
बिजनौर आज उस वक्त बीएसपी और कांग्रेस के लोगों में तकरार पैदा हो गई जब कांग्रेश से बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने नामांकन शपतपत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस की जगह भारतीय नेशनल कांग्रेस लिख दिया जबकि 2019 के नोटिफिकेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नाम से कोई पार्टी दर्ज नहीं है। नोटिफिकेशन में इंडियन नेशनल कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नाम से पार्टियां दर्ज है।
इस पर चुनाव आयोग को बसपा की जानिब से कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत की गई जबकि आर ओ ने माना यह कोई मिस्टेक नहीं है बसपा कार्यकर्ता अरशद जैदी ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों नागनाथ और सांप नाथ हैं और दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं बाहर हाल बसपा की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी का नॉमिनेशन रद किया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ