खूब पसीना बहाया प्रियंका गाँधी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन
लखनऊ - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी पूर्वी उ0प्र0 प्रियंका गाँधी वाड्रा जी ने आज अपने पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत सीतामढ़ी से किया। बुनकरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुईं। तत्पश्चात पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ स्थानीय नागरिकों से भी मुलाकात की। अतिथि गृह से निकलकर सीतामढ़ी मंदिर में जाकर दर्शन किया वहां से बाल्मीकि मंदिर में भी मत्था टेका। मिर्जापुर के लिए जाते हुए रास्ते में दीघ ब्लाक भदोही के ब्लाक अध्यक्ष श्रीधर मिश्रा के घर जाकर मुलाकात की।
इसके उपरान्त गोपीगंज में प्रियंका गांधी का डाॅ0 नीलम मिश्रा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जनपद मिर्जापुर की सीमा पर प्रवेश से पूर्व ललितेशपति त्रिपाठी पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी लेाकसभा मिर्जापुर के नेतृत्व में शानदार स्वागत किया गया। इसके अतिरिक्त युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी मिर्जापुर में स्वागत किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि मिर्जापुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार में जाकर दर्शन-पूजन किया। वहां से कन्तित शरीफ दरगाह पर जाकर मत्था टेका। इसके उपरान्त ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए भिटौली घाट पहुंचीं। वहां से नाव के द्वारा सिन्धौरा घाट पहुंचने तक रास्ते में दोनों तरफ उपस्थित उत्साहित एवं स्वागतोत्सुक ग्रामीणों से मुलाकात एवं संवाद स्थापित किया। सिन्धौरा घाट पर प्रियंका गांधी वाड्रा जी का भव्य स्वागत किया गया तथा वहां पर एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।
इसके उपरान्त प्रियंका गांधी चुनार पहुँचीं जहाँ पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
टिप्पणियाँ