कर्नाटक समाजवादी पार्टी के महासचिव सहित सैकड़ों लोगों ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थामा



लखनऊ,आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के अध्यक्षता में आस्था व्यक्त करते हुऐ कर्नाटक समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव ने प्रसपा लोहिया का दामन थामा! वही प्रसपा लोहिया तामिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष पी.लोकनाथन यादव के नेतृत्व में अधिवक्ता मद्रास हाईकोर्ट की उषा कुमारी के साथ तमाम लोगों ने सदस्यता ग्रहण की!  
कर्नाटक से आये समाजवादी पार्टी के महासचिव रवि कुमारा टी सहित महआर पाशा,महादेव प्रसाद, हरीश कुमार ए व हरसा वी सहित कर्नाटक सपा के प्रमुख नेताओं ने प्रसपा लोहिया की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारी संख्या में विभिन्न पार्टियों के नेता प्रसपा लोहिया में विश्वास कर पार्टी में शामिल हो रहे है इनके जुड़ने से पार्टी और तेजी से आगे बढ़ रही व मजबूत हो रही है और हमें अभी पार्टी के विस्तार के लिए इसी ताकत की ही जरूरत है!
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी सेकुलर मोर्चा के दलों के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
वहीं लोक सभा चुनाव को देखते हुए कहा कि हमारी पार्टी को लगभग चार महीने बने हुऐ,हमने पूरे प्रदेश व जिलों में पार्टी का गठन कर लिया है! हम दो-चार दिन में अध्यक्षो व मंडल प्रभारियों के साथ बैठ कर जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट बनायेंगे, और घोषणा कर देंगे! तथा हमें उन सभी सीटों पर जीतना है जहां-जहां हमारे प्रत्याशि खड़े होंगे!
भाजपा को आड़े हाथों लेते हुऐ प्रसपा लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. शिवपाल जी ने कहा कि इन पर लोगो का भरोसा उठ गया है,सब का साथ,सब का विकास, अच्छे दिन आयेंगे, काला धन लायेंगे, बेरोजगारी दूर करेंगे, भ्रष्टाचार तीन महीने में खत्म हो जायेगा आदि,भाजपा ने यह सब कुछ नहीं किया सब खोखले वादें साबित हो गये.!प्रधानमंत्री ने २०१४ में कहा था कि हमारी जिन सीमाओं पर कब्जा है हमारी सरकार बनेगी तो हम सीमाएं सुरक्षित करा देंगे! आतंकवादी रोज हमला कर रहे हैं! आज भाजपा के सभी वादे खोखले निकले! इन लोग काम कुछ नहीं करेंगे सिर्फ बाते करेंगे! मंदिर की बाते करते-करते तीन दशक निकाल दिये! पर मंदिर नहीं बनवा पाये!
साथ ही बी टीम कहने वालो पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव आते-आते अफ़वाह बहुत उड़ेगी!अब कोई उन से पूछे कि बी टीम कौन है! हमने तो बहुत कोशिश की गठबंधन बनाने के लिए पर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया! हम 1 महीने तक इंतजार करते रहे, सपा बसपा का गठबंधन हमारे बिना अधूरा है!वहीं कांग्रेस से गठबंधन पर बोले कि कांग्रेसी से हमारी बात चल रही है पर अभी उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया!
श्री यादव ने कहा कि यह निश्चित तय है कि अबकी केन्द्र में जो सरकार बनेगी वह बिना प्रसपा लोहिया के सहयोग से नहीं बनेगी..!
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी, प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव,डॉ.सी.पी राय राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता ,पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, प्रवक्ता मोहम्मद शाहिद, राष्ट्रीय प्रवक्ता इं.अरविंद यादव,रमाशंकर द्विवेदी प्रमुख महासचिव राष्ट्रीय अधिवक्ता सभा व अवनीत कौर प्रदेश सचिव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.


टिप्पणियाँ