कल 25 मार्च को नामांकन करेगे राजबब्बर



लखनऊ - प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि कल दिनांक 25 मार्च को उ0प्र0 कांग्रेस के अध्यक्ष  राजबब्बर  फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे। नामांकन के मौके पर राजबब्बर  ने एक अपील इश्तहार जारी किया है जो कि इस प्रकार है- 

मेरे अपने सम्मानित भाइयों-बहनों व मेरे वरिष्ठजन, आपके असीम प्रेम, आर्शीवाद के फलस्वरूप भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मुझे 19-फतेहपुर सीकरी आगरा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। 

आपको अवगत कराना है कि मैं चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता का पूर्ण-रूप से अनुपालन करते हुए आपके आर्शीवाद से अपना नामांकन पत्र सादगी के साथ कल दिनांक 25 मार्च 2019, दिन सोमवार को दोपहर 2.30 बजे जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट, आगरा पर पहंुचकर प्रस्तुत करूँगा।

मैं सभी नौजवान भाईयों, किसान भाईयों, मजदूर भाईयों, माता-बहनों व बच्चों से केन्द्रीय कार्यालय के माध्यम से शीघ्र मिलने वाला हूँ। आशा है जिस तरह आपका स्नेह, आपका सहयोग एवं आपका आर्शीवाद हमेशा मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा। 

 


टिप्पणियाँ