कैन्ट स्थित सूर्या आडिटोरियम में सर्विस मतदाताओं के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन 18 मार्च को


लखनऊः प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर  लू के साथ आज यहां जनपथ स्थित कार्यालय में ब्रिगेडियर आदर्श कुमार के नेतृत्व में सेना के अधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्विस मतदाताओं के मतदान के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सेना के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे  सेना के अधिकारियों एवं जवानों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कर सामान्य निर्वाचन - 2019 में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से आगामी 18 मार्च को कैन्ट स्थित सूर्या आडिटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें सर्विस मतदाताओं को इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम ;म्ज्च्ठैद्ध के विषय में सम्यक जानकारी दी जायेेगी। उन्होंने बताया कि सर्विस मतदाताओं को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम के माध्यम से मतदान करना होगा।

 

टिप्पणियाँ