कांग्रेस में शामिल हुए कई बड़े नेता
नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर जी सांसद के समक्ष जनपद मुरादाबाद के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं 2007 में बसपा से मुरादाबाद विधानसभा क्षेत्र एवं वर्ष 2012 में कांठ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहेश्री फिजाउल्लाह चैधरी एवं जनपद झांसी के रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य तथा बसपा के झारखण्ड के प्रभारी रहे प्रीतम सिंह प्रेमी ने बसपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि फिजाउल्लाह चैधरी के पिता स्व0 चैधरी अहमद उल्ला खां वर्ष 1967 एवं 1969 में विधायक रहे हैं एवं इनकी पत्नी श्रीमती आफशा चैधरी विकास खण्ड डिलारी, मुरादाबाद से ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य रही हैं।
इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनपद सीतापुर के परवीन कुमार वर्मा के नेतृत्व में लहरपुर सीतापुर के श्री सईद अहमद, मो0 इरफान, श्री अफसर अली, मो0 सादिक, अशफाक खां आदि सैंकड़ों लोगों ने प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गणेश शंकर पाण्डेय एवं सीतापुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विनीत दीक्षित के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जनपद मुरादाबाद के हरित प्रदेश संघर्ष मोर्चा के संस्थापक/अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री मतलूब अहमद ने भी अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न दलों को छोड़कर जिस प्रकार से लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं उससे यह साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीतियांे में आम जनता का विश्वास मजबूत हुआ है और आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ आम जनता के बीच मोदी सरकार के झूठ और फरेब का पर्दाफाश कर इन्हें हटाने का काम करेगी।
टिप्पणियाँ