कांग्रेस घोषणापत्र समिति के समक्ष आये जनहितकारी सार्थक सुझाव



लखनऊ -आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठित ‘उ0प्र0 कांग्रेस घोषणा पत्र समिति’ की बैठक आज  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई  घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन  राशिद अल्वी, पूर्व सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि बैठक में  राशिद अल्वी जी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0  सचिन नायक ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के समक्ष आये कई मुख्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की और उनके सुझाव सुने। बैठक में प्रमुख रूप से बेरोजगारी, भूमिहीन कृषि मजदूर, महिलाओं के सशक्तिकरण, जन-वितरण प्रणाली, बिजली एवं पानी के मुददे, सरकार द्वारा शिक्षकों की अनदेखी, पुरानी पेंशन बहाली, स्कूलों और विद्यालयों की बदहाली, मजदूरों एवं सफाई कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन व अधिकार एवं उनके आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था और न्याय पर भी चर्चा हुई। आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन के साथ ही दलितों एवं पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यकों के ज्वलन्त मुद्दों और उनसे जुड़े हुए तमाम अन्य मुददों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

आम नागरिक को उपरोक्त विषयों पर कानूनी अधिकार कैसे मिले इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। 

  बैठक में  राशिद अल्वी और  राज बब्बर ने उपरोक्त मुददों पर प्रदेश के सभी जिले और उनके अन्र्तगत आने वाली लोकसभाओं में घोषणा पत्र बैठकंे करके आम जनता, पार्टी पदाधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं और विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर घोषणा पत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा जनमानस की कांग्रेस घोषणा पत्र में आवाज मिलें, इस पर अधिक जोर दिया गया।

  बैठक में प्रमुख रूप से घोषणा पत्र समिति के सदस्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन, पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, डा0 हर्षवर्धन श्याम (संयुक्त सचिव, ए0आई0सी0सी0 रिसर्च विभाग), पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह, पूर्व एमएलसी श्री हरेन्द्र अग्रवाल, श्री हफीजुर रहमान, युवा कांग्रेस के पूर्वी उ0प्र0 के अध्यक्ष  नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ