कांग्रेस द्वारा सात सीटें छोड़ने पर यह बोले आज़म खान



रामपुर - सपा नेता आजम खान ने-कांग्रेस द्वारा सात सीटें छोड़ देने  को बेवजह की इनायत बताते हुए कहा कि उनसे किसने यह कहा था कि आप ऐसा करिए। बेवजह की मुफत की इनायत की क्या वजह है और आप देख चुके हैं विधानसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। तो हम तो डूबे थे सनम तुमको भी ले डूबे। तो यह हुआ था हमारे लिए। उन्होने कोन्ग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि  अपना अपना लड़ें बहादुरी मजबूती से लड़ें। बल्कि यह कहें कि रायबरेली और अमेठी में भी हमें सपा की इनायत नहीं चाहिए। हम लड़ेंगे सीना ठोक कर लडे़ंगे और उसी तरह लड़ेंगे जैसे हमने मध्यप्रदेश और राजस्थान में लड़ा किसी को एडजस्ट नहीं किया। न एक सीट सपा को दी न ही एक सीट बसपा को दी। ऐसी चुनौती कुबूल करें।


 


टिप्पणियाँ