कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई सम्पन्न
लखनऊ -उ0प्र0 कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक समिति के चेयरमैन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर जी सांसद एवं मीडिया एण्ड पब्लिसिटी कमेटी की बैठक समिति के चेयरमैन एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई।
मीडिया एण्ड पब्लिसिटी कमेटी की बैठक को चेयरमैन राजीव शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हालात में जिस तरीके से सोशल मीडिया से लेकर प्रिन्ट मीडिया का भारतीय जनता पार्टी दुरूपयोग कर रही है उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। जनहित के मुद्दों को लेकर और सामाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया में कांग्रेस अपना मजबूती से पक्ष रखेगी।
मीडिया एण्ड पब्लिसिटी कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, विधायक आराधना मिश्रा मोना, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद, अशोक सिंह, सैफ अली नकवी आदि मौजूद रहे।
डाॅ0 हिलाल अहमद ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर जी सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उ0प्र0 की सभी 80 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को नामों को लेकर चर्चा हुई तथा उनमें जिताऊ प्रत्याशियों के नाम चिन्हित कर प्रत्येक सीटों का पैनल बनाकर राष्ट्रीय चुनाव समिति को प्रेषित किया गया है। सभी लोगों ने एक मत से प्रत्याशियों के चयन का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दिया है उनका जो भी फैसला होगा सबको मान्य होगा।
चुनाव समिति की बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद डाॅ0 संजय सिंह, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद चै0 बिजेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, पूर्व विधायक संजय कपूर, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चैधरी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचन्द यादव, वीरेन्द्र चैधरी सहित तमाम महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ