जनपद कानपुर नगर मुख्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे समीक्षा बैठक


स्वीप, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019, नैतिक मतदान एवं मतदाताओं की अधिकाधिक सहभागिता (पदवितउमक - मजीपबंस अवजपदह - हतमंजमत चंतजपबपचंजपवद व िअवजमते) इत्यादि से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा बैठक दिनांक 30.03.2019 को अपरान्ह् 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक जनपद कानपुर नगर, मुख्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा की जायेगी। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक प्रतिभाग करेंगे। 


टिप्पणियाँ