हसनपुर, ढक्का ग्राम में बाबा बंदगी शाह पीर फरीदी के 530 उर्स का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट विशाल चौधरी ने फीता काटकर किया। मशहूर कव्वाल फहीम वारसी एवं गुलाम वारसी ने अपना कलाम पेश किया। जिसे सुनकर जायरीन झूमने पर मजबूर हो गए। दरगाह पर दिनभर अकीदतमंदों के आने का सिलसिला चलता रहा। काबिलेगौर हो कि में प्रत्येक वर्ष यह और बड़ी धूमधाम से होता है। उर्स में बड़े मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें मनोरंजन के साधन यानि सर्कस, मौत का कुआं और खेल-खिलौनों की दुकान लगती हैं। इस साल भी उर्स पूरी अकीदत से मनाया जा रहा है। कव्वालों ने गुरुवार रात बाबा की शान के कलाम सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेला कमेटी के प्रबंधक नूर बाबा सेक्रेटरी मुशाहिद शाह कामिल कुरेशी इमरान महमूद शाह आदि लोग मौजूद रहे। वहीं उर्स के मददेनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ