हसनपुर : बाबा बंदगी शाह पीर फरीदी के 530 उर्स का उद्घाटन



हसनपुर, ढक्का ग्राम में बाबा बंदगी शाह पीर फरीदी के 530 उर्स का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट विशाल चौधरी ने फीता काटकर किया। मशहूर कव्वाल फहीम वारसी एवं गुलाम वारसी ने अपना कलाम पेश किया। जिसे सुनकर जायरीन झूमने पर मजबूर हो गए। दरगाह पर दिनभर अकीदतमंदों के आने का सिलसिला चलता रहा। काबिलेगौर हो कि में प्रत्येक वर्ष यह और बड़ी धूमधाम से होता है। उर्स में बड़े मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें मनोरंजन के साधन यानि सर्कस, मौत का कुआं और खेल-खिलौनों की दुकान लगती हैं। इस साल भी उर्स पूरी अकीदत से मनाया जा रहा है। कव्वालों ने गुरुवार रात बाबा की शान के कलाम सुनाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मेला कमेटी के प्रबंधक नूर बाबा सेक्रेटरी मुशाहिद शाह कामिल कुरेशी इमरान महमूद शाह आदि लोग मौजूद रहे। वहीं उर्स के मददेनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।


टिप्पणियाँ