हसनपुर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
हसनपुर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई शव को अपने साथ घर ले गये। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बुधवार की रात 11 बजे जनपद बिजनौर की कोतवाली चांदपुर का अलीशेर पुत्र रईस अहमद उझारी में बारात बजाकर बाइक से घर लौट रहा था। संभल गजरौला बाईपास मार्ग पर स्थित झकड़ी अड्डे पर जब बाइक सवार पहुंचा तो उसे अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में अलीशेर की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से वाहन में बैठकर आ रहे है उसके साथ के लोगों ने जब युवक को सड़क पर पड़े हुए देखा तो वह उसे अस्पताल ले गये। लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये। बिना कानूनी कार्रवाई किये हुए परिजन लाश को अपने साथ घर ले गये।
टिप्पणियाँ