गोसाईगंज की डकैती में शामिल पुलिस कर्मियों, अधिकारियों, नेताओं पर हो यूपीकोका के तहत कार्यवाही : कांग्रेस
लखनऊ - प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने आज जारी बयान में कहा कि जिस उत्तर प्रदेश की पुलिस को मित्र पुलिस और जनता का रक्षक कहा जाता था वहीं पुलिस आज श्री आदित्यनाथ की सरकार में विभिन्न आपराधिक, लूट और हत्या की घटनाओं में संलिप्त है और बीजेपी सरकार सुशासन का झूठा दावा करके आत्ममुग्ध है। जिस तरह गोसाईंगंज थाने के पुलिसकर्मियों जिसमें दरोगा, सिपाही शामिल रहे हैं, ने कोयला व्यापारी के घर डाका डाला है उसने सरकार सहित पूरे पुलिस विभाग को शर्मशार कर दिया है और यह प्रमाणित किया है कि उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह अक्षम है। पुलिस पर मुख्यमंत्री का नियंत्रण समाप्त हो चुका है। चाहे आगरा में पैसे लेकर इनकाउन्टर का मामला हो या लखनऊ में वसूली को लेकर अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी एप्पल के वरिष्ठ अधिकारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या हो, इस तरह की तमाम घटनाओं ने आदित्यनाथ सरकार और पुलिस के काले चेहरे को उजागर किया है। गृह मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि जबसे बीजेपी की सरकार उ0प्र0 में बनी है बराबर बलात्कार, छिनैती, डकैती, हत्या, राहजनी जैसे अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
टिप्पणियाँ