गजरौला नेशनल हाईवे पर टेंपो की टक्कर से पति की मौत पत्नी घायल



 


गजरौला नेशनल हाईवे पर टेंपो की टक्कर से पति की मौत पत्नी घायल। घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया पत्नी का उपचार चल रहा है।जानकारी के मुताबिक मुस्तकीम पुत्र फकीर निवासी साहिबाबाद पत्नी
वकीला दोनों बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद की ओर जा रहे थे नेशनल हाईवे पर स्थित प्रेम धाम के सामने अनियंत्रित टेंपो ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे कि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में मौजूदा लोगों ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया पत्नी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद टेंपो चालक टेंपो छोड़ कर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने टेंपो अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।


 


टिप्पणियाँ