गजरौला : मदरसे के छात्र के अपरहण का प्रयास हुआ नाकाम
गजरौला : थाना क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात युवक ने मदरसे के छात्र को दबोच कर ईख में ले जाने का प्रयास किया। छात्र के शोर मचाने पर अज्ञात युवक फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर पड़ताल की।
मामला शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे का है। गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मदरसे का है जहा शौचालय ना होने के कारण छात्र लघु शंका के लिए खेत की तरफ चला गया। वहां पहले से छिपे एक युवक ने उसे दबोच लिया और जंगल की तरफ ले जाने लगा। मासूम बच्चे के शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए ग्रामीणों को देखकर युवक फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। सभी ने खेत में युवक को तलाशा लेकिन वह हाथ नहीं आया।
मदरसे के प्रधानाचार्य का कहना है कि संबंधित युवक छात्र के अपरहण के इरादे से छिपा होगा। इसलिए ही उसे उठाकर ईख में ले जाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के पहुंचने के कारण उसे छोड़कर फरार हो गया। संबंधित छात्र मेरठ का रहने वाला है। यहां ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इधर थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर गांव पहुंचने की पुष्टि की। साथ ही बताया कि आरोपित अज्ञात बताया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा लिखाने को तहरीर नहीं दी गई है। मौखिक सूचना के आधार पर जांच की जा रही है ताकि भविष्य में किसी तरह घटना नहीं हो सके।
टिप्पणियाँ