देश की जनता को झूठे प्रलोभनों को पहचानने की जरूरत है . सुनील सिंहo


लोकदल के राष्ट्रीय अध्यछ  सुनील सिंह ने बयान जारी कर के कहा की पांच वर्ष तक जुमलेबाजी ओर झूठे आश्वासनों से इस सरकार ने जनहित को नाकारते हुये देश को पीछे धकेलने का कार्य किया है।

 देश की जनता को झूठे प्रलोभनों को पहचानने की जरूरत है। विगत पांच वर्षो के कार्यकाल की समीक्षा की दृष्टि से बेकारीए बेरोजगारीए मंहगाईए कानून व्यवस्थाए महिलाओं का उत्पीडन एवं युवा वर्ग के भटकाव के साथ साथ जनहित की अनदेखी  है। 2014 के लोकसभा चुनाव में जिन घोषणाओं पर वोट ले करके सरकार बनाई उनमें से एक भी घोषणा पत्र अमल नहीं हो सका। अयोध्या के राम मन्दिर से लेकर निर्मल गंगा परियोजना के साथ साथ प्रतिवर्ष 2 करोड नौकरियां और विदेषों का कालाधन दिन में वापस लाने और प्रत्येक नागरिक के खाते में 15.15 लाख भेजने के नारे और प्रलोभन धरे के धरे रह गये।

यदि सामाजिक आवश्यकताओं का ध्यान एवं विकास करने की इच्छा भाजपा नेताओं में पहले थी तो इन सौगातों को चार साल पूर्व ही क्यों नहीं दिया गयाघ् स्पष्ट है कि जनता को लुभाने और भ्रमित करने का माध्यम इन सौगातों को बनाया जा रहा है।  

पांच वर्षों में बेरोजगारीए किसानों की समस्या और न्यूनतम समर्थन मूल्य को दुगुना करने के वादेए गन्ना किसानों के बकाये भुगतान के वादेए सरकारी पदांे पर भर्ती के वादेए बिजली के दाम कम करने के वादेए महिलाओं को सुरक्षा देने के वादेए नोटबन्दी के पचास दिन में हालात सुधर जाने के वादे को पूरा न कर पाने को याद करना चाहिए तथा जीएसटी से रोजगार को जो भारी हानि हुई है और लोगों का रोजगार छिन गया है उसको याद करने की जरूरत है। 

हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं उससे ष्बेटी पढ़ाओ.बेटी बचाओष् जैसा नारा मात्र एक जुमला साबित हुआ है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म और अत्याचार बढ़ा है ।

सन् 2019 में होने वाले चुनाव केवल चुनाव ही नहीं है। इसमें निकट भविष्य में देश और जनहित में होने वाले परिवर्तन का भी संदेश है। भाजपा इधर.उधर की बात करना छोड़े और यह बताए कि उसके वायदों का क्या हुआघ् जनता ने तय कर लिया है कि वह अब भाजपा से पूरा हिसाब लेगी 

 

टिप्पणियाँ