बॉलीवुड फिल्म के लिए अमरोहा में शुरू हुई शूटिंग



 


अमरोहा। बॉलीवुड की फिल्म के लिए मंगलवार को अमरोहा में शू‌टिंग हुई। फिल्म अभिनेता सचिन खेडकर व जिशान कादरी के साथ अमरोहा के दस युवाओं ने बड़े कैमरों के सामने अभिनय का जलवा बिखेरा। भाजपा के वरिष्ठ नेता तरूण राठी के अमरोहा ‌ग्रीन्स स्थित आवास से शूटिंग का शुभारंभ किया गया।
अमरोहा के लोगों को आखिर जिसका इंतजार था वो दिन ‌आ ही गया। दो दिन चले ऑडिशन कार्यक्रम के बाद मंगलवार को भाजपा वरिष्ठ नेता तरूण राठी के अमरोहा ग्रीन्स स्थित आवास से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। तरूण राठी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर फिल्म का शुभारंभ किया। सुभाष चंद्रा बोस में लीड रोल करने वाले व सन्नी देओल की सुपरहिट फिल्म जिद्दी में सनी के बड़े भाई का रोल करने वाले सचिन खेडकर के साथ अमरोहा के युवाओं ने भी अपने अभिनय का जादू दिखाया। शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इस दौरान फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के पटकथा लेखक जिशान कादरी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे। बताते हैं कि फिल्म की कई दिन तक शूटिंग अमरोहा के कई स्थानों पर ‌की जाएगी। इसके बाद हसनपुर, मंडी धनौरा, गजरौला व गढ़मुक्तेश्वर भी फिल्म के ‌महत्वपूर्ण सीन्स शूट किए जाएंगे। अमरोहा के युवाओं के अभिनय को पूरा देश देखेगा।


 


टिप्पणियाँ