सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारतीय जीवन में सामूहिक जीवन जीने को महत्वपूर्ण माना गया है -ः हृदय नारायण दीक्षित



लखनऊः 16 मार्च 2019 उच्च सदन के माननीय सदस्यों से ऐसे व्यवहार की अपेक्षा कर सकते हैं कि देश में जहाॅ-जहाॅ उच्च सदन नहीं है, वहाॅ भी हो इसलिए हमें अपने कार्यप्रणाली से उदाहरण पेश करना चाहिए। बहुत प्राचीन काल से परस्पर विचार-विमर्श की परम्परा थी। लोक जीवन के आधार पर पूर्व और पश्चिम का चिंतन करना चाहिए। पश्चिम में व्यक्तिवाद की अधिकता है परन्तु भारतीय जीवन में सामूहिक जीवन जीने को महत्वपूर्ण माना गया है। साथ-साथ रहने पर तानाशाही नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र में संसदीय परिपाटी मौजूद रही है। प्रश्न और उत्तर का दौर चलता है। 

ये विचार उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने संवैधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान, उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ द्वारा जनहित में ‘‘विधान परिषद की सार्थकता‘‘ विषय पर विधानसभा स्थित तिलक हाल में आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शोरगुल से युक्त वातावरण में जनता द्वारा सीधे निर्वाचित विधानसभा में अस्थाई बहुमत द्वारा लिये गये निर्णयों की तुलना में विधान परिषद का गठन इस प्रकार होता है कि वह अपेक्षाकृत शान्त वातावरण में विवेकपूर्ण तथा संतुलित निर्णय लेने में सक्षम होता है और इस प्रकार संवैधानिक सरकार की कार्य करने में बहुत उपयोगी भूमिका अदा करता है। 

विधान परिषद के सभापति श्री रमेश यादव ने कहा कि हम जिस सदन की सार्थकता पर चर्चा कर रहे है निश्चय ही इसका अतीत और इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। इसके कई माननीय सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम ही नहीं अपितु उसके पश्चात स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माण हेतु गठित संविधान सभा में भी सदस्य के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इतिहास का देश के स्वाधीनता संग्राम से अटूट रूप से संबध रहा है। एक ओर इसने स्वतंत्रता की यज्ञ-ज्योति से प्रेरणा और स्फूर्ति प्राप्त की तो दूसरी ओर इसमें मूल्यवान आहूतियां देकर उस ज्योति को अधिक प्रखरता से प्रज्जवलित करके उसे पुष्ट और तुष्ट किया है। 

सभापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद ने राष्ट्रीय समस्याओं के परिपेक्ष्य में उनके निराकरण में जो महती भूमिका निभाई है वह गौरवमयी, अनुकरणीय और स्तुत्य है। इसके सदस्यों में विद्वतजनों के समायोजन का ऐसा तत्व रहा है जिसने इसके विकास को जहां एक ओर बढ़ाया वहीं दूसरी ओर इसके कार्यकलापों को विद्या, विवेक और ज्ञान से पूरित किया। 

प्रमुख सचिव विधान परिषद डा0 राजेश सिंह ने संगोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक जीवन के विभिन्न पहलू ऐसे होते हैं जिन पर सदन में गंभीरता, दूरदृष्टि, स्पष्ट तथा निष्पक्ष भाव से विचार करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद ने अपना योगदान सिर्फ सदन तक ही सीमित नहीं रखा है अपितु मिनी सदन अर्थात संसदीय समितियों के माध्यम से भी उत्तर प्रदेश विधान परिषद में अपनी सार्थकता सिद्ध की है। 

इस संगोष्ठी में कई विधान परिषद सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये संगोष्ठी का समापन करते हुए सभापति श्री रमेश यादव ने संगोष्ठी में आये हुए सभी विधान परिषद सदस्यों एवं अतिथियों का अभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य श्री शतरूद्र प्रकाश, प्रमुख सचिव विधानसभा श्री प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...