बहारे तैबा कांफ्रेंस में सफाई व्यवस्था रहेगी दुरुस्त : अतुल
अमरोहा। नगर के मुहल्ला कुरैशी स्थित छतरी वाला बाग दारुल उलूम उस्मानिया फैजाने रजा में आठ मार्च को आयोजित होने वाली बहारे तैबा कांफें्रस की तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति अतुल कुमार जैन ने यहां का दौरा किया तथा कांफ्रेंस के दौरान सफाई व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले वर्ष सफाई की व्यवस्था की गई थी, इस बार उससे बेहतर सफाई करने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर के साथ ही देश व विदेश से भी उलमा आ रहे है। श्री जैन ने कहा कि यह उनकी खुशनसीबी है, उन्हें यहां सेवा करने का अवसर मिल रहा है। प्रबंधक हाजी मुहम्मद रिजवान, कारी यामीन, डा. मुहम्मद आकिल, फरदीन अंसारी, शरीफ मंसूरी, तहसीन ठेकेदार, रईस मंसूरी, गुड्डू, नदीम रजा, शफीक मंसूरी, अमीर हसन, अब्दुल कयूम मलिक, अकील मेम्बर, मास्टर असगर हुसैन आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ