अमरोहा, ज़िला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया


अमरोहा, ज़िला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने और ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष अभियान जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं से यह भी अपील की गई कि वह अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करें। इस मौके पर इमाम जुमा वल जमात डा.मौलाना सैयद मोहम्मद सियादत नकवी, स्वीप समिति के सदस्य खुरशीद हैदर जैदी, पीके त्यागी, मनोज प्रकाश, डा. दीपक अग्रवाल, डा. लक्ष्मी, बीना  सहित कॉलेज का स्टाफ और तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ