अमरोहा : टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा कमर्शियल टैक्स आफिस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
अमरोहा - ज़िला टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा कमर्शियल टैक्स आफिस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बार के समस्त सदस्य एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर एके श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं संग त्योहारी खुशियां साझा करते हुए कहा कि होली खुशियों का त्योहार है, जिसमे सभी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को गले लगा लिया जाता है। बार के अध्यक्ष मशकुरुल हसन एडवोकेट ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और ये त्योहार समाज में आपसी भाईचारे का संदेश देता है। हम सभी को मिल झूलकर होली मनानी चाहिए। बार के सचिव अमित खंडेलवाल एवं सैफुल हसन ने सभी का धन्यवाद दिया। असिस्टेंट कमिश्नर लल्लन प्रसाद यादव, असिस्टेंट कमिश्नर कुलदीप सिंह, डिप्टी कमिश्नर राम गुप्ता, वीडी अग्रवाल, शिव कुमार माहेश्वरी, जावेद खुर्शीद, मोहम्मद आमिर, सैफुल हसन, सचिन अग्रवाल, शाहिद अली, पंकज सक्सेना, वसीम यूसुफ, कपिल अग्रवाल, ,आसिफ सुल्तान, सुरेंद्र रावत, सनी माहेश्वरी, अता अब्बास आदि अधिवक्ता समेत कमर्शियल टैक्स आफिस के कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ