अमरोहा : टैक्स बार एसोसिएशन ने पुलवामा के शहीदों सैनिको के परिवारों को भेजी आर्थिक सहायता
अमरोहा - जिला टैक्स बार एसोसिएशन अमरोहा के अध्यक्ष मशकुरुल हसन एडवोकेट बार के अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अमरोहा से मिले तथा उनको पुलवामा में शहीद हुए सैनिको के परिवार की आर्थिक सहायता हेतु 25000 का चेक सौपा।
ज़िला टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मशकुरुल हसन एडवोकेट ने बताया की हम पुलवामा में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा करते है तथा जिसने भी इस अमानवीय षड़यंत्र रचा है सरकार से उसके विरुद कढ़ी कार्यवाही की मांग करते है। हमारी बार शहीदों के परिवार के साथ खड़ी है तथा हर तरह के संभव मदद करने को तत्पर है।
बताया कि अमरोहा जनपद में शहीदों के लिए आर्थिक सहायता देने वाली पहली संस्था ज़िला टैक्स बार एसोसिएशन है।
इस अवसर पर बार के अध्यक्ष मशकुरुल हसन के अलावा सचिव अमित खंडेलवाल सहसचिव सैफुल हसन, जावेद खुर्शीद, मोहम्मद आमिर, पंकज सक्सेना, शाहिद अली, वसीम यूसुफ, आसिफ सुल्तान आदि अधिवक्तागढ़ मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ