अमरोहा : स्वीप समिति के तहत गुरुवार को भी मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहा


अमरोहा : , स्वीप समिति के तहत गुरुवार को भी मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहा। छात्र-छात्राओं को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वोटिंग का अभ्यास कराया गया। आगामी 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की अपील की गई। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने और ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक  रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चल रही इस मुहिम का उद्देश्य लोगों को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाना तथा ईवीएम को लेकर भ्रांतियां खत्म करना है। गुरुवार को डीएनएस डिग्री कॉलेज डिडौली में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि एक-एक वोट की कीमत बहुत होती है ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग जरूरी करना चाहिए। छात्र-छात्राओं से दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। स्वीप समिति के सदस्य पीके त्यागी, मनोज प्रकाश, मरगूब हुसैन, रिंकू सिंह अजीम अहमद सहित कॉलेज का स्टाफ और तादाद में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ