अमरोहा, स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया



अमरोहा, स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और बताया गया कि किसी भी लोकतंत्र में चुनाव महापर्व होता है। ऐसे में मतदान में अवश्य भाग लेना चाहिए। ईवीएम और वीवीपैट से वोट डालने का अभ्यास कराया गया। जिले में 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में प्रतिभाग करने की अपील की। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान  चलाया जा रहा है। जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक  रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को धनौरा स्थित भागीरथी देवी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में जानकारी देते हुए ईवीएम और वीवीपैट से वोटिंग के बारे में बताया गया। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि लोकतंत्र में चुनाव महापर्व की तरह होते हैं। ऐसे में चुनाव को पर्व की तरह मनाना चाहिए। चुनाव में एक एक वोट की कीमत बहुत होती है। ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।


टिप्पणियाँ