अमरोहा : सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया



अमरोहा। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और ईवीएम और वीवीपैट से वोट डालने का अभ्यास कराया। छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि वह मतदाता जागरूकता के लिए आगे आएं। अभियान के तहत जिले में अटठारह अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अवश्य प्रतिभाग करने की अपील की गई। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान जिला अधिकारी उमेश मिश्र के निर्देशन में और प्रभारी स्वीप अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एक माह तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा बनाई गई है। इसी क्रम में सोमवार को हसनपुर स्थित झम्मन लाल डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ईवीएम और वीवीपैट के बारे में  विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके साथ ही वोट डालने का अभ्यास किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने ईवीएम से संबंधित अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं। सभी जिज्ञासाओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि एक एक वोट की कीमत बहुत होती है। ऐसे में प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर  यह भी अपील की गई कि सभी छात्र-छात्राएं अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास करें। इस मौके पर स्वीप समिति के सदस्य पीके त्यागी, मनोज प्रकाश सहित बडी तादाद में छात्र-छात्राएं और कालेज स्टाफ मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ