अमरोहा : शिया सुन्नी यूनिटी फोरम ने खिलाड़ी का किया स्वागत
अमरोहा। शहर के अल्वी मतब में शिया सुन्नी यूनिटी फोरम की ओर से दिल्ली से आये हुए सीनियर खिलाड़ी अंसार अहमद सिद्दीकी के सम्मान में एक शाम का आयोजन किया गया। जिसमे अन्य सीनियर खिलाडि़यों विशेष रूप से गुलजार खान, वसीम बेग व कामरान बेग को भी शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश उर्दू अदब सोसाइटी के अध्यक्ष कौसर अली अब्बासी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में साजिद रऊफ एड ने सभी खिलाडियों का स्वागत किया। आज से 25 वर्ष पूर्व की क्रकिट को याद किया और दिवंगत खिलाडि़यों को श्रद्धाजलि भी पेश की, नवाब मुराद अली खान ने अंसार अहमद सिद्दीकी के माध्यम से दिल्ली व अमरोहा में किये जारहे सामाजिक कार्यो का जिक्र किया। सीनियर खिलाडि़यों में अंसार अहमद
सिद्दीकी, गुलजार खान, वसीम बेग और कामरान बेग को भी शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। सीनियर खिलाडि़यों ने अपने पुराने समय के वाक्यात को याद करते हुए सुनाया। संचालन अली आबिदी अमरोहवी व आभार हकीम अमीर उद्दीन अल्वी ने पेश किया। विशेष रूप से सईद नकवी, डॉ तारिक अजीम, डॉ जिआउल बद्र, डॉ नवाजिश हसनैन, डॉ हसनैन नवाज, डॉ मुस्तकीम, शीरु परवेज,बाबर जाफरी,जमाल जैदी,इनाम हैदर, इकबाल हैदर,शाहनवाज हुसैन,सय्यद अली,जलाल हैदर,अफजाल रिजवी, खालिद नईमे व अन्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ