अमरोहा : शिया धर्म गुरु को सौपा ज्ञापन
अमरोहा,- युवा एकता कमेटी ने लखनऊ से आए शिया धर्मगुरु मौलाना हबीब हैदर को ज्ञापन सौंपकर अमरोहा जनपद में राजकीय यूनिवर्सिटी के स्थापना को लेकर मुहिम में सहयोग की अपील की। मौलाना हबीब हैदर रविवार को शहर के मोहल्ला बड़ा दरबार में एक मजलिस को खिताब करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान युवा एकता कमेटी के अध्यक्ष कासिम आब्दी के नेतृत्व में युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना से खुसूसी मुलाकात की। अवगत कराया कि अमरोहा में कोई राजकीय यूनिवर्सिटी नहीं होने के कारण युवाओं को दूसरे शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। कमेटी ने अमरोहा में राजकीय यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए मुहिम चलाई है, जिसमें आपका सहयोग जरूरी है। मौलाना ने हर स्तर पर कमेटी के सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान बाकर रजा नकवी, शहनाज नकवी, फरमान हैदर, मोहम्मद आशी आब्दी, नवाब, निसार, सलमान नकवी, अरीब हैदर, असद परवेज, अब्दुल कादिर, रिजवान हैदर आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ