अमरोहा : शेमरॉक प्री स्कूल में हुआ दीक्षांत समारोह
अमरोहा, नगर के बिजनौर रोड स्थित शेमरॉक प्री स्कूल में शनिवार को पहला दीक्षांत समारोह मनाया गया। रंगबिरंगी वेशभूषा में सजेधजे बच्चों ने रंगारंग कार्य्रक्रमों में इठलाकर मन मोह लिया। मासूमियत से लबरेज अदाओं पर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा.सना जैदी ने कहा की अच्छी शिक्षा से ही एक अच्छे समाज की स्थापना हो सकती है। अच्छी शिक्षा के लिए एक मजबूत नींव होनी ज़रूरी है। अगर बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा दी जाये तो इससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में सहायता मिलती है। मैनेजर डा. सलीम जैदी ने बच्चों को पुरुस्कार व सर्टिफिकेट्स वितरित किए। समारोह का संचालन अध्यापिका निदा कौसर ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शीजी किमानी, तारिक महमूद, किरण सिंह, सहित समस्त स्टाफ व अभिभावक मौजूद थे।
टिप्पणियाँ