अमरोहा : शहीदों की याद में लगाया स्वास्थय शिविर


 


अमरोहा - विकार उल मुल्क चौरिटेबल हॉस्पिटल की ओर से मदरसा चिल्ला में पुलवामा और न्यूजीलैण्ड में आतंकी हमले में हुए शहीदों की याद में हॉस्पिटल द्वारा एक कैम्प लगाया गया। जिसमें हॉस्पिटल के डायरेक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमीन उल हक ने आतंकवाद को सभी देशों के लिए एक गंभीर समस्या बताई ओर कहा निर्दोष लोगों कि हत्या करना एक कायरता कि दलील है। कैम्प में लगभग १६० मरीजों ने मुफ्त कैम्प का फायदा उठाया। कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नबील फिरोज, जनरल फिजिशियन डॉ. रागिब, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ उस्मान सैफी, फिजियोथेरपिस्ट डॉ. सैय्यद रमीज ने मरीजों को देखा। साथ ही प्रुमुख समाजसेवी संस्थाओ के अध्य्क्ष फ्रेंड ऑफ अमरोहा के मोहमद अहमद जैदी, परवाज फाउंडेशन के शाहरुख खान, फहीम नबी सिद्दीकी, फैसल लतीफ, सलमानी यूथ सोसाइटी के अल्ताफ सलमानी, समाजसेवी आता नबी खान, पूर्व सभासद तैय्यब जीशान, नजर खान, बसपा नेता साजिद खान, अदनान मसरूर, तारिक खान, जुनैद उस्मानी आदि लोग मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ