अमरोहा : शहीद नमाजियों की मगफिरत के लिए हुई दुआ
अमरोहा। मुस्लिम कमेटी द्वारा न्यूजीलैण्ड में आतंकवादी द्वारा शहीद नमाजियों की मगफिरत के लिए दुआ कराई गई। रविवार को मुस्लिम कमेटी द्वारा शहीद नमाजियों की याद में मौहल्ला गुजरी स्थित हौजवाली मस्जिद में एक जलसा आयोजित हुआ।
जलसे को खिताब करते हुए हजरत मुफ्ती फरीदउद्दीन ने फरमाया कि मजहब इस्लाम ने पूरी दुनिया को अमल, शांति, भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया है। इस्लाम में फसाद की कोई जगह नहीं है। उन्होने कहा कि न्यूजीलैण्ड की मस्जिदों में हुआ दहशत गरदाना हमला उन लोगों के मुॅह पर तमाचा है। जो दहशतगर्दी को इस्लाम से जोड़ते है। हम नहीं मानते कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। वक्ताओं ने न्यूजीलैण्ड में हुए हमले की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर हाजी खुर्शीद अनवर, हाजी अब्दुल कययूम राईनी, कमर नकवी, मरगूब अहमद सिद्दीकी, मसूर अहमद एडवोकेट, शमीमउद्दीन, डॉ नजमुन्नबी, हाजी लईक राईनी, मौलाना मरगूब, हाजी खुशनसीब, हबीब अहमद एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ