अमरोहा : शायर वली हैदर की किताब का हुआ विमोचन
अमरोहा, शायर वली हैदर की किताब 'मदीनतुल इल्मÓ का विमोचन इमाम जुमा वल जमात डा.मौलाना सैय्यद मोहम्मद सियादत नकवी ने किया। रविवार को बज्मे सादेकैन की ओर से शहर के मोहल्ला बगला स्थित अजाखाने में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरूआती दौर में नामवर शायरों ने नातिया व मनकबती कलाम पेश किया। शायर शाने हैदर बेबाक अमरोहवी ने कहा कि लंबे अरसे से वली अमरोहवी शायरी कर रहे हैं। अदबी महफिले उनकी गैरमौजूदगी से अधूरी नजर आती हैं। वली अमरोहवी की शायरी में अमरोहा की रिवायत का अक्स दिखता है। किताब का विमोचन करते हुए इमाम जुमा वल जमात डा.सैय्यद मौलाना सियादत नकवी ने कहा कि वली अमरोहवी की शायरी फनी तकाजों पर एकदम खरी उतरती है। मदीनतुल इल्म में उन्होंने आले मोहम्मद से अकीदत और मोहब्बत का इजहार किया है। इस दौरान मसूद जुबैरी, जावेद इकबाल, हसन इमाम ,पंडित भुवन अमरोहवी, जुबैर इब्ने सैफी, लियाकत अमरोहवी, अहमद रजा फराज, मिर्जा साजिद, समर मुज्तबा, वसीम अब्बास, डा.जमशेद कमाल, शाने हैदर, शाहनवाज कुरैशी, डा. मिस्बाह अहमद सिद्दीकी, शादाब अमरोहवी ने भी अपना-अपना कलाम पेश किया। कार्यक्रम का संचालन शायर डा. लाडले रहबर ने किया तथा आभार रामिश वाली ने जताया। कौसर अली अब्बासी, सिब्ते जमाल,वासीम हैदर नकवी, अमीर उद्दीन अल्वी, डा.जिया उल बदर, हकीम सैय्यद मोहम्मद,हम्माद खां,खलील मुज्तबा,मुराद अली खां,मोहज्जब अली,शैदा अली, रजन अस्करी व डा. सादिक वगैरह मौजूद थे।
टिप्पणियाँ